Music

BRACKING

Loading...

शक के कारण पति ने पत्नी पर किए चाकू से कई वार, बेटे ने पहुंचाया अस्पताल

 


भोपाल छावनी पठार में एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा बेटा आया तो आरोपी पिता मौके से भाग निकला। बेटे ने बहन और बहनोई की मदद से मां को अस्पताल पहुंचाया। बिलखिरिया पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।

बेटे का कहना है कि पिता शक के कारण अक्सर मां से विवाद करते थे। ये वारदात छावनी पठार निवासी कौशल्या सूर्यवंशी के साथ हुई। वह यहां पति नंदलाल और 18 वर्षीय बेटे रोहित के साथ रहती हैं। कौशल्या और नंदलाल मजदूरी करते हैं। कौशल्या की बेटी भी अपने पति के साथ उसी गांव में रहती है।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के मुताबिक सोमवार देर रात रोहित अपने कमरे में सो रहा था। तभी नंदलाल घर लौटा और कौशल्या पर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हुए कई वार में कौशल्या के पेट, गले और पीठ पर घाव आए हैं। मां की चीख सुनकर उसकी नींद खुली तो बेटे को देखकर नंदलाल वहां से भाग निकला। रोहित ने बहन और बहनोई की मदद से मां को अस्पताल पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ