Music

BRACKING

Loading...

Up के राजा भैया भी मानते है योगी-मोदी की लोकप्रियता है

 


शिवपुरी। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह, राजा भैया उत्तर प्रदेश से राजस्थान के बांसबाडा मे महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के लिए शिवपुरी होकर निकले तो रात्री विश्राम टूरिस्ट विलेज मे किया और पत्रकार वार्ता भी की जिसमे उन्होंने यूपी चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।


यूपी चुनाव पर राजा भैया ने कहा, चुनाव मे सरकार विरोधी लहर रहेगी जो कि हर राज्य मे रहती है। ऐसे समय पर राज्य मे कार्य करने छोटे दलों का महत्व बढ जाता है वह जिस पक्ष मे जाते हैं उसकी सरकार राज्य मे बना देते हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजनीति मे यही होगा। इसके अलावा भाजपा के विषय मे पूछे गए सवाल पर राजा भैया ने कहा कि भाजपा का पता नही पर योगी और मोदी की लोकप्रियता हर वर्ग मे है।

यूपी में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए रघुराज प्रताप सिंह कहा, समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव ने बनाई थी और लोग अभी भी उनको ही अपना नेता मानते हैं। इसके अलावा यूपी की राजनीति मे कई सीटों को प्रभावित करने वाली राजा भैया की अपनी पार्टी 'जन सत्ता दल' के विषय मे बताया की हमारी पार्टी इस बार 100 चिन्हित की गई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। गठबंधन के विषय मे कहा कि अभी हमारा किसी से कोई गठबंधन का प्लान नही आगे जो होगा वह आपको पता चल जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ