Music

BRACKING

Loading...

आई टी आई में प्रवेश हेतु फार्म 17 फरवरी तक भरे जा सकेंगे,


 जांजगीर-चांपा,14 फरवरी,2022/ सचिव छत्तीसगढ़ स्टेट ऑफ एक्जामिनेशन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य मे एस. सी. व्ही.टी. के अंतर्गत संचालित आई. टीआई में राज्य व्यावसायिक परीक्षा एस.सी. व्ही.टी. माह फरवरी 2022, जो 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक संपन्न होगा।

 एस.सी. व्ही टी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रवेशित सत्र अगस्त 2019 द्विवर्षीय व्यवसाय, अगस्त 2020 प्रवेशित एकवर्षीय और छमाही व्यवसाय के नियमित एवं पूरक प्रशिक्षणाथियों का संस्था स्तर 17 फरवरी तक परीक्षा फार्म भराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संस्था के सूचनापटल पर का अवलोकन किया जा सकता है।"
उक्ताशय की जानकारी श्री आर जी तिवारी प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जांजगीर ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ