Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : मप्र सड़क विकास निगम द्वारा शिवपुरी से श्योपुर मार्ग पर टोल बूथ निकला2

 

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सडक विकास निगम के निर्देशन में शिवपुरी से श्योपुर के बीच सिरसौद एवं कराहल के पास रोड मेन्टीनेंस की पूति करने के लिये वाणिज्यकर टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है जिसका ठेका आरएमएन टोल वेज कम्पनी हैदराबाद द्वारा लिया गया है। इस टोल प्लाजा से उन सभी वाहनों से टोल बसूला जायेगा जो वाणिज्यकर की परिधि में आते है अर्थात जो समान लेकर आवागमन करते है।

जानकारी देते हुये आरएमएन कम्पनी के मैनेजर ने बताया कि शिवपुरी से श्योपुर जाने वाली यह रोड मध्य प्रदेश की सीमा से राजस्थान की सीमा को मिलाती है जिसके चलते हैवी वाहन इस मार्ग पर माल ढोते है और सडक छतिग्रस्थ हो जाती है इस सडक के मेन्टीनेंस को ध्यान में रखते हुये मध्य प्रदेश सडक विकास निगम के निर्देशन में इस मार्ग पर दो टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है जो यहां से निकलने वाले वाहनों से टोल लेकर शिवपुरी से श्योपुर तक की रोड मेंटीनेंस का कार्य देखेगी। 
शिवपुरी से श्योपुर तक जाने वाली इस रोड का मेंटीनेंस कार्य पूर्ण होने के बाद टोल बसुली का यह कार्य संभवत: एक दो दिन में शुरू हो जायेगा। उन्होने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि इस टोल पर बेरीगेट्स, स्पीट ब्रेकर, एम्बूलेंस, सुरक्षा गार्ड सभी की व्यवस्था की गई है साथ ही रोड मेंन्टीनेंस का कार्य भी सतत जारी रहेगा। सिरसौद और कराहल पर बनाये गये इस टोल प्लाजा में ऑटो रिक्शा, टेक्सी, कार, जीप, टेक्टर, एवं अन्य छोटे बाहनों से कोई टेक्स नहीं बसूला जायेगा। इस टोल का उद्ेश्य भारी व्हीकल के कारण रोड में होने वाले मेंन्टीनेंस की पूर्ति करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ