By braj rawat
ग्राम पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर 16 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्तर पर गांधी पार्क स्थित मानस भवन शिवुपरी में एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रातः 11.30 बजे आयोजन प्रारंभ किया जाएगा तथा उपस्थित अनुयायियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया जायेगा।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि आयोजन के दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगा व अन्य गणमान्य नागरिक तथा संत रविदास के अनुयायी उपस्थित होंगे। इसमें संत रविदास की भजन मण्डली द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें। समस्त समाज जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति वर्ग के समग्र विकास की विभिन्न कल्याणकारी योजना पो.मै. छात्रवृत्ति आवास सहायता, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन, महर्षि वाल्मीकि प्रोत्साहन, अनुसूचित जाति अंतर्राजातीय विवाह प्रोत्साहन तथा अत्याचार निवारण योजना की जानकारी दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ