By braj rawat
नगरीय निकाय नगर परिषद नरवर निर्वाचन वर्ष 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु जिला दण्डाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने सेक्टर क्षेत्र के लिए जोनल ऑफिसर नियुक्त किए है।
नियुक्त जोनल ऑफिसर में मतदान केन्द्र क्रमांक 1 विकासखण्ड कार्यालय नरवर, 2 प्रा.शि.सिकन्दरपुर, 23 अशासकीय सुभम कान्वेंट स्कूल नरवर, 25 शासकीय उत्कृष्ट उमावि नरवर, 26 शा.उत्कृृष्ट उमावि कक्ष क्र.01 नरवर, 27 जनपद शिक्षा केन्द्र नरवर, 28 जनपद शिक्षा केन्द्र ट्रेनिंग हॉल नरवर के लिए सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग मड़ीखेड़ा के कार्यपालन यंत्री मनोहर बोराटे को जोनल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 03 शासकीय प्राथमिक शाला भवन खटकयाई, 04 आंगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 02(1), 05 किडस गैलेक्सी स्कूल वायपास रोड वार्ड क्र.02, 06किडस गैलेक्सी स्कूल ऑफिस, 13 अशासकीय शीतला उमावि नरवर(प्राचार्य कक्ष), 14 अशासकीय शीतला उमावि नरवर कक्ष क्रमांक 04, 15 शा.प्रा.वि.मुबारिकपुर, 16 शा.प्रा.वि.मुबारिकपुर अतिरिक्त कक्ष के लिए हाउसिंग बोर्ड शिवपुरी के सहायक यंत्री श्री पी.एस.राठौर को जोनल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 11 शा.बालक प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष नरवर, 12 शा.बा.प्रा.विद्यालय नरवर, 17 अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, 18 शा.कन्या उमावि नरवर, 19 शा.क.उ.मा.वि.कक्ष क्रमांक 03 नरवर, 20 शा.मा.वि.क्रमांक 01 नरवर, 21 सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक12 नरवर के लिए आरईएस शिवपुरी के सहायक यंत्री श्री मुकेश जैन, मतदान केन्द्र क्रमांक 07 अशासकीय उत्कृष्ट उमावि नरवर, 08 लक्ष्य कॉलेज वार्ड क्रमांक 04 नरवर, 09 पुराना शा.मा.शाला भवन क्रमांक02, 10 अशा.शौर्य स्कूल ऑफ स्टडी नरवर, 22 शा.माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 पुरानी मण्डी नरवर, 24 शा.मा.वि.क्रमांक02 पुरानी मण्डी अतिरिक्त कक्ष नरवर के लिए को सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग मड़ीखेड़ा के सहायक यंत्री वीरेन्द्र सिंह भदौरिया को जोनल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार आरबीसी करैरा के कार्यपालन यंत्री श्री भीम सिंह मोहनिया, पीएमजीएसवाय-1 शिवपुरी के महाप्रबंधक श्री राकेश श्रीवास्तव एवं पीएमजीएसवाय शिवपुरी के महाप्रबंधक श्री ओ.पी.दशोरा को रिजर्व रखा गया है। नियुक्त जोनल ऑफिसर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार समय-समय पर आवंटित सेक्टर के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट ऑफिसर नगर परिषद नरवर को प्रस्तुत करेंगे।
0 टिप्पणियाँ