Music

BRACKING

Loading...

वृद्धजनों एवं बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आयुष्मान मित्र नियुक्त

 आयुष्मान निरामयम 3.0 में आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड ग्राम रोजगार सहायक, कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई तथा सीएचओ द्वारा बनाए जा रहे है। साथ ही विकासखण्डवार वृद्धजनों एवं बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विकासखण्डों में आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि बच्चों एवं वृद्धजनों के फिंगरप्रिंट न आने के कारण आयुष्मान नहीं बन पा रहे है। इस समस्या के निराकरण हेतु विकासखण्डवार आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए है। पात्र हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज लेकर ऑनलाइन (व्हाटसअप) के माध्यम से बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ पिता अथवा पालक का आधारकार्ड एवं समग्र आईडी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
विकासखण्ड शिवपुरी ग्रामीण एवं शिवपुरी शहर के लिए दीपक कुशवाह (7999623275), पोहरी के लिए सैयद हैदर अली (8839565166), कोलारस के लिए प्रदीप रघुवंशी (9981409996), बदरवास के लिए उदित धाकड (8819840490), खनियांधाना के लिए गिरीश सूर्येष (8823017297), नरवर के लिए पूजा वंसोडे (8319924755), करैरा के लिए राहुल दीक्षित (7974175999), पिछोर के लिए फरान उद्दीन काजी (6261453273), सतनवाड़ा के लिए मनोज मांझी (9144246182) नियुक्त किए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ