मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जिला स्तर पर सीएम हेल्पलाईन में जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों की अनमोल पोर्टल पर पेडिंग एन्ट्री पूर्ण किए जाने में अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिए है।
जारी आदेश के तहत अनमोल पोर्टल पर पेडिंग एन्ट्री पूर्ण किए जाने हेतु विकासखण्ड पोहरी एवं करैरा से बीपीएम यूनिट एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को बुलाया गया था। जिसमें बीसीएम करैरा अवधेश गोरैया, पीएचसी अमोलपठा आउटसोर्स डीईओ बीपी सिंह, पीएचसी सिरसौद आउटसोर्स डीईओ सोनू खटीक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी संविदा डीईओ पवन मिश्रा, आउटसोर्स डीईओ प्रवीण शर्मा एवं पुनीत गुप्ता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड़ के आउटसोर्स डीईओ श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव का एक दिवस का मानदेय काटे जाने की कार्यवाही की गई है।
0 टिप्पणियाँ