ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिलाधीश कार्यालय के सभा कक्ष में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जसवंत जाटव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, जनपद
अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रावत, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी,पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ विजय राज एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सनघटा परियोजना के शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। प्रभारी मंत्री ने सरकुला परियोजना की भी समीक्षा की। इस परियोजना का काम जल्द से जल्द पूरा होना है। प्रभारी मंत्री ने बांध के इंजीनियर को निर्देश दिए कि परियोजना से संबंधित कार्यों को विभाग को अवगत कराएं। उर नदी परियोजना के काम को समय पर पूरा नहीं करने पर मंत्री ने अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने जल निगम के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना से लाभान्वित होने वाले गांवों की सूची जल्द उपलब्ध कराई जाए और काम तय समय पर पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जगह-जगह गड्डों को भरने का कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सीवेज परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोर्ट रोड, श्रीराम कॉलोनी सहित कई इलाकों में सीवर का गंदा पानी घरों में भर रहा है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं हाईवे पर एनएच की लाइट बंद रहने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।

0 टिप्पणियाँ