ग्राम अहेरा में अतिक्रमण मुक्त भूमि से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शिवपुरी/पोहरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है और शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया राजस्व टीम के साथ गत दिवस ग्राम पंचायत मडखेड़ा के ग्राम अहेरा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इस दौरान एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौजूद रही। गांव में करीब 90 बीघा शासकीय भूमि पर वर्षों से अतिक्रामकों का कब्जा जमा हुआ था।
उक्त कब्जे को प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने हटाया। इस दौरान अतिक्रमण में बने दो मंजिला मकान को जमीदोज किया। अतिक्रमण मुक्त कराई शासकीय भूमि की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। अतिक्रमण मुक्त भूमि से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शासकीय भूमि को मुक्त कराने वाली टीम में एसडीएम राजन वी नाडिया, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के अलावा तहसीलदार पोहरी गोविंद सिंह राजपूत, बैराड़ टीआई सतीश सिंह चौहान, अरविंद सिंह चौहान सहित राजस्व अमला मौजूद रहा।
पर्यटन विभाग को सौंपी जाएगी उक्त भूमि
एसडीएम राजन वी नाडिया ने बताया कि उक्त भूमि कूनो सेंचुरी से लगी हुई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उक्त भूमि को पर्यटक केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा इसलिए उक्त भूमि को पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा।
इनका कहना है
वर्षों से शासन की 90 बीघा भूमि पर अतिक्रमण था जिसे मुक्त कराया गया था। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। आगे भी अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा।
राजन वी नाडिया, एसडीएम पोहरी
पर्यटन विभाग को सौंपी जाएगी उक्त भूमि
एसडीएम राजन वी नाडिया ने बताया कि उक्त भूमि कूनो सेंचुरी से लगी हुई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उक्त भूमि को पर्यटक केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा इसलिए उक्त भूमि को पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा।
इनका कहना है
वर्षों से शासन की 90 बीघा भूमि पर अतिक्रमण था जिसे मुक्त कराया गया था। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। आगे भी अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा।
राजन वी नाडिया, एसडीएम पोहरी
0 टिप्पणियाँ