Music

BRACKING

Loading...

MP : पक्षीराज की संज्ञा:राज पक्षी का दूध राज जवाब देकर छात्रों ने जीता‎, भोपाल के पर्यटक स्थलों की सैर करने का मौका



शिवपुरी  मध्य प्रदेश किस पक्षी का नाम बताओ जिसे पक्षीराज की संज्ञा दी गई है। जवाब में दूध राज पक्षी बताकर विजेता टीम ने भोपाल के पर्यटक स्थलों को देखने का मौका हासिल कर लिया। खास बात यह है कि प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर 18 प्रतिभागी चुने गए जिनमें से प्रथम स्थान पर चुने गए 3 प्रतिभागियों की टीम को अब भोपाल में राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ पर्यटक स्थलों की सैर सपाटे का अवसर मिलेगा।

पर्यटन विकास विभाग द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने स्कूली छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता गीता पब्लिक स्कूल में हुई। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद (डी ए टी सी सी) शिवपुरी एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के तत्वाधान मे आयोजित प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र और मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर घूमने का अवसर मिलता है।

जिले से प्रतियोगिता में 179 दलों के 537 बच्चों ने पहले लिखित फिर पर्यटन क्विज के ऑडियो विजुअल राउंड में भागीदारी का अवसर मिला।इसमे मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थल, परंपराओं, संस्कृति, गीत संगीत एवं फिल्मों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद शाह (प्रशिक्षु आईएएस) उपस्थित रहे। संचालन अंगद सिंह तोमर और आभार सौरभ गौड़ द्वारा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ