बिर्रा -छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार शिक्षक संवर्ग के सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि का शीघ्र भुगतान नैतिकता के तौर पर किया जाता है।इस अनुक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एम डी दीवान जी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिवंगत गोविंद कश्यप शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिर्रा के दुखद आकस्मिक निधन हो जाने पर अनुग्रह राशि रु 50,000 का चेक प्रदान करने का सहानुभूतिपूर्वक त्वरित निर्णय लिया।उनके प्रतिनिधि के रूप मे प्राचार्य द्वय टी पी तिवारी एफ एल साहू संकुल समन्वयक अरुण कश्यप लखन कश्यप गुरु प्रसाद भतपरे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ विकासखंड प्रभारी डॉ उमेश दुबे प्रधान पाठक मुरारीलाल थवाईत लक्ष्मी प्रसाद देवांगन फेडरेशन जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार राठौर छवि पटेल मथुरा प्रसाद मधुकर रामकिशोर देवांगन दिलीप भारती इंसानउल्ला खां आज दिनांक 17/11/22 को अपरान्ह में कश्यप के निवास पहुंँच कर उनकी धर्मपत्नी को उक्त अनुग्रह राशि का चेक साथ ही चारों संकुल से एकत्रित संवेदना राशि पच्चास हजार दो सौ रुपए प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ