दिनांक 18.11.2022 को संकुल तुस्मा एवम शिवरीनारायण संकुल के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय *कबाड़ से जुगाड़* कार्यशाला का आयोजन किया गया । सभी शालाओं के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा निर्मित सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कार्यशाला में सुव्यस्थित रूप से किया गया। प्राथमिक शालाओं से मात्राओं , स्थानीय मान, जोड़ की प्रकिया , सम विषम संख्या, जड़ पत्ती विन्यास, जोड़ मशीन, मात्रा घड़ी सहित fln की अवधारणा पर सामग्री निर्माण किया गया । माध्यमिक स्तर पर वर्षा जल संचय, श्वशन तंत्र, कोण, ध्वनि परावर्तन, गणित के गुणन सहित अधिकाधिक विषयों पर सामग्री निर्माण किया गया। इस अवसर पर संकुल शिवरीनारायण एवम तुस्मा के सभी शालाओं से शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित हुए एवम संकुल समन्वयक ऐरावत साहू, रोहित पटेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संम्पन हुआ ।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिका प्रहलाद प्रसाद साहू,गुरुदयाल साहू,लालजी पटेल,हेमलाल साहू,रामकुमार कश्यप,राजीव सोनी,सुनील कश्यप,सुरेश कुमार ब्रिजवानी,मोहनलाल साहू,महेंद्र कुमार कौशिक,,श्रीमती निशा सोनी,संतोषी साहू,अनुपमा सोनी,निशा सोनी,दिनेश्वरी साहू,
कु.रेशमा उरॉव,श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी,मनमोहन महिलांगे,अजय सिंह खन्ना,कमलेश कुमार देवांगन, रमेश कुमार सोनी,संतोष कुमार टांडे,सरवन कुमार लकड़ा,मनीराम,लक्ष्मी नारायण कश्यप,अजय मधुकर,विनोद कुमार सिदार,श्रीमती माधुरी रायसागर,रमेश कुमार भारद्वाज,श्रीमती संगीता कोसले,श्रीमती सुरजा कुंजाम,राज कुमार कश्यप,श्रीमती निर्मला कश्यप ।
0 टिप्पणियाँ