Music

BRACKING

Loading...

सरसों बीज अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित



शिवपुरी,  किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी श्री यू.एस.तोमर द्वारा संबंधित फर्माे के गेहूं एवं सरसों बीज प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित किया गया है।
प्रतिबंधित फर्माे में गर्ल्स स्कूल के सामने रवी बीज भण्डार में उपस्थित कारटेव एग्रो साईंस सीडस प्रा.लि.हैदराबाद के सरसों के बीज, गर्ल्स स्कूल स्थित तरुण एग्रो एजेंसी में उपस्थित आकाशगंगा सीड नई दिल्ली के सरसों के बीज के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के बीज का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ