Music

BRACKING

Loading...

अपलेखित शासकीय वाहन के निवर्तन हेतु निविदाएं 2 दिसम्बर तक आमंत्रित



शिवपुरी,   प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन के अंतर्गत अपलेखित वाहन ‘‘जहां है, जैसा है’’ के सिद्धांत पर निवर्तन किए जाने के लिए 2 दिसंबर को अपराह्न 2.30 बजे तक प्रबंधक संचालक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी में मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई। प्राप्त निविदाऐं उसी दिन अपराह्न 4 जे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।
जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी के प्रबंधक संचालक ने बताया कि अपलेखित शासकीय वाहन के निवर्तन हेतु वन विद्यालय कैम्पस शिवपुरी में स्कार्पियो वाहन, एमपी 04-सीके-7881, मैक मॉडल 2013 है। इच्छुक निविदाकार 2 दिसम्बर 22 तक उक्त वाहन के संबंध में अपनी निविदाएं प्रस्तुत कर सकते है। वाहन का विवरण एवं निविदा शर्ते कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी व कार्यालय उप प्रबंधक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में देख सकते है। वाहन का अवलोकन निर्धारित स्थल पर किया जा सकता है। वाहन से संबंधित जानकारी के लिए प्रबंधक संचालक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी मो. 9424794737, उप प्रबंधक एवं पदेन उप वनमंडलाधिकारी शिवपुरी मो. 9424794738 प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि में यदि कोई शासकीय अवकाश घोषित होता है, तो आगामी दिवस निविदाएं प्राप्त की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ