जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी के प्रबंधक संचालक ने बताया कि अपलेखित शासकीय वाहन के निवर्तन हेतु वन विद्यालय कैम्पस शिवपुरी में स्कार्पियो वाहन, एमपी 04-सीके-7881, मैक मॉडल 2013 है। इच्छुक निविदाकार 2 दिसम्बर 22 तक उक्त वाहन के संबंध में अपनी निविदाएं प्रस्तुत कर सकते है। वाहन का विवरण एवं निविदा शर्ते कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी व कार्यालय उप प्रबंधक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन शिवपुरी पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में देख सकते है। वाहन का अवलोकन निर्धारित स्थल पर किया जा सकता है। वाहन से संबंधित जानकारी के लिए प्रबंधक संचालक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी मो. 9424794737, उप प्रबंधक एवं पदेन उप वनमंडलाधिकारी शिवपुरी मो. 9424794738 प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि में यदि कोई शासकीय अवकाश घोषित होता है, तो आगामी दिवस निविदाएं प्राप्त की जाएगी
0 टिप्पणियाँ