Music

BRACKING

Loading...

कोलारस _ भाजपा से टिकिट के लिऐ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैंदान में-विधानसभा कोलारस

 

मिला जनकारी अनुसार हम आप को बता दे की कोलारस विधानसभा में काँग्रेश, भाजपा एवं बहुजन समाज पार्टी में टिकिट माँगने बालों की लम्बी लिस्ट है पर किरार समाज से भाजपा से टिकिट माँगने बाला एकलौता उम्मीदवार मुकेश सिंह यादव(जाति किरार) है, हालाकि किरार समाज से टिकिट मांगने बाले और भी उम्मीदवार है पर वह सब काँग्रेश एवं बहुजन समाज पार्टी से मांग रहे हैं इसलिऐ भाजपा से सिर्फ किरार समाज से मुकेश सिंह अकेले हैं मुकेश सिंह किरार महासभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और भाजपा में मध्यप्रदेश के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी रह चुके है पिछडा़ वर्ग मोर्चे से 12 तेरह साल से कोलारस विधानसभा में तैयारी कर रहे हैं और इनकी टीम " मुकेश सिंह यादव मित्रमंडल" कोलारस विधानसभा के गाँव गाँव जाकर इनके लिऐ समर्थन जुटा रही है यू तो हर समाज का ब्यक्ति इनके साथ है पर समाज के जो 38 हजार के आस पास वोट हैं उनकी इनको बिशेष ताकत मिल रही है कोलारस विधानसभा में किरार समाज के अडतीस हजार वोट है जो कि किसी भी प्रतियासी को जिताने हराने में अहम भूमिका निभाते हैं मुकेश सिंह ने उप चुनाव एवं 2018 में भी भाजपा से टिकिट की माँग की थी पर पार्टी ने दो बार इनको टिकिट नहीं दिया, उपचुनाव में जब टिकिट देवेन्द्र जैन को दिया तो इन्हौंने जैन जी का खुला समर्थन किया अब अगर भाजपा इनको टिकिट देती है तो इनका समर्थन जैन  साहब भी कर सकते हैं और पूर्व विधायक महेन्द्र यादव जी और वर्तमान विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी दोंनो का आपसी विरोध जग जाहिर है तो इस हिसाब से मुकेश सिंह को इस चीज का लाभ मिलना तय है इसलिऐ भाजपा मुकेश सिंह यादव पर विचार कर सकती हैं क्योंटि यूवा चेहरा होने के साथ किसी से बैर भी नहीं है और साफ एवं स्वछय छवि का नेता है और कोलारस विधान सभा में बार-बार किसी समाज बिशेस का टिकिट काटना किसी भी पार्टी को भारी पड़ सकता है मुकेश सिंह को अपनी किरार समाज का भी भरपूर साथ मिल रहा है इस हिसाब से हमें भी गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि अधिकतर भाजपा से मुकेश सिंह का टिकिट फाईनल स है अगर भाजपा टिकिट नहीं देती है तो समाज इस चुनाब में किसी और पार्टी का साथ देगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ