Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : मंत्री श्री टेटवाल दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं को करेंगे सम्मानित

 



कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में 2024 बैच के 350 प्रशिक्षुओं को सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा तैयार शुभकामना संदेशों एवं प्रशिक्षुओं की प्रशिक्षण सत्र पर आधारित वॉक डाउन मेमोरी का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों की प्रगति, उपलब्धियों और वर्षभर के महत्वपूर्ण क्षणों को पेशेवर रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही कोर्स हेड एवं मेंटर्स के विशेष वीडियो संदेश भी प्रसारित होंगे, जिनमें प्रशिक्षुओं को उनके प्रदर्शन और समर्पण के लिए शुभकामनाएँ दी जाएँगी।

समारोह में उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे, जो प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए उन्हें वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य, उभरते अवसरों और करियर विकास के विविध मार्गों से अवगत कराएँगे। यह सहभागिता प्रशिक्षुओं को उद्योग–संबद्ध ज्ञान और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप दृष्टिकोण प्रदान करेगी।

समारोह में सी ई ओ डॉ. गिरीश शर्मा और निदेशकों का पैनल भी उपस्थित रहेगा, जो पूरे बैच की मेहनत, अनुशासन और तकनीकी दक्षताओं में दिखाई गई प्रगति की सराहना करेंगे। प्रशिक्षु इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करेंगे और ग्लोबल स्किल्स पार्क की अत्याधुनिक सुविधाओं, व्यवहारिक प्रशिक्षण व्यवस्था और उद्योग-संवेदी पाठ्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ