Music

BRACKING

Loading...

Mp news : जुआ-शराब की लत छोड़ने की कहने पर पति ने पत्नी को पीटा

 Shivpuri >जुआ-शराब की लत छोड़ने की कहने पर पति ने पत्नी को पीटा : सुलह कराने पहुंचे भाई के सामने भी की मारपीट, केस दर्ज 

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के कफार गांव में 21 साल की नवविवाहिता द्वारा पति को जुआ-शराब की लत छोड़ने की कहने पर गुस्साए पति ने मारपीट कर दी। अगले दिन जब नवविवाहिता के बुलाबे पर उसका भाई बहन की ससुराल पहुंचा तो भाई के सामने भी नवविवाहिता के मारपीट कर दी गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, जेठ और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। 

 कफार की रहने वाली 21 वर्षीय भारती प्रजापति के मुताबिक़ उसने अपने पति राजकुमार प्रजापति से बीते रोज जुआ और शराब की लत को छोड़ने की कह दी थी। इसी बात से पति द्वारा गालीगलौच की गई। इसके बाद ससुर और जेठ भी आ गए। पति को जब गाली देने से मना किया तो पति राजकुमार ने जेठ रवि के साथ मिलकर मारपीट कर दी थी। यह बात उसने अपने मायके बताकर भाई को बुला ससुराल लिया था। जब उसका भाई गोलू घर आया तो उसके सामने पति ने मारपीट कर दी थी। इसकी शिकायत खनियाधाना थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने भारती प्रजापति की शिकायत पर मारपीट करने वाले उसके पति राजकुमार प्रजापति, जेठ रवि प्रजापति और ससुर दयाराम प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ