Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मुडखेड़ा टोल प्लाजा के बूथ पर कंटेनर के केबिन ने भड़की आग : टोल बूथ भी जला,पुलिस ने पाया आग पर काबू, गुजरने बाला था सिंधिया का काफिला

   


शिवपुरी के मुडखेड़ा टोलप्लाजा पहुंचे एक कंटेनर के केबिन में अचानक से आग भड़क गई। केबिन से उठी आग की लपटों ने टोलबूथ को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग को देख मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। गनीमत रही कि मौके पर वीआईपी मूवमेंट के चलते टोलप्लाजा पर पुलिस बल मौजूद था। जिससे समय रहते फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया और कंटेनर को क्रेन की मदद से हटवाया। 

हैंडब्रेक लगाकर ड्राइवर भागा -

जानकारी के मुताबिक़ कंटेनर (NL01AG9515) में कार भरी हुईं थी। कंटेनर बेंगलुरु से नोयडा जा रहा था। इसी दौरान ग्वालियर की ओर जाते वक्त कंटेनर मुडखेड़ा टोल प्लाजा के पास रुका था। तभी टोल बूथ पर कंटेनर के केबिन में आग भड़क गई थी। जिसे देख ड्राइवर दीपेश यादव निवासी संदलपुर थाना देहात कानपुर के हाथपैर फूल गए थे। ड्राइवर दीपेश यादव ने लापरवाही बरतते हुए कंटेनर को आगे न बढ़ाते हुए, टोल बूथ पर कंटेनर के हैंडब्रेक खींच उसे टोल बूथ पर ही खड़ा कर भाग खड़ा हुआ था। इसके बाद देखते ही देखते कंटेनर के केबिन से आग की लपटें उठना शुरू हो गई थी। इन आग की लपटों ने एक टोलबूथ को भी अपनी जकड में ले लिया था। हालांकि टोल प्रबंधन ने टोल बूथ में रखे कंप्यूटर आदि सामान को हटा लिया था। 

गुजरने वाला था केंद्रीय मंत्री सिंधिया का काफिला -

बता दें जिस वक्त यह घटना घटी उसके कुछ देर बाद इसी टोल से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला गुजरने वाला था। इसी वीआईपी मूवमेंट के चलते यहां सुभाषपुरा थाना पुलिस तैनात थी। तभी यह घटना घटित हुई। सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे ने बताया कि कंटेनर में आग भड़के के बाद ड्राइवर में हैंडब्रेक लगा दिए थे। जिससे कंटेनर को क्रेन नहीं खींच पाई थी। बाद में मोहना और शिवपुरी से फायरबिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। कंटेनर का केबिन पूरी तरह से जलकर खाख हुआ हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ