सिंधिया जी बोले - धर्मपत्नी को कौन सी मिठाई खिलाई थी, लाने का आदेश मिला है
शिवपुरी जिले के कोलारस नगर की मशहूर है मिठाई की दुकान
दरअसल, कूमडापाक मिठाई शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा की मशहूर मिठाई है. यह दूर-दूर तक फेमस है. जब चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री की पत्नी प्रियदर्शनी राजे यहां पहुंची थी, तब इसी मिठाई की दुकान पर उन्होंने कूमडापाक का जायका लिया था, तब उन्हें यह मिठाई इतनी ज्यादा पसंद आई कि जब उन्होंने पता चला कि उनके पति सिंधिया उस इलाके के दौरे पर जा रहे हैं,तो उन्होंने अपने पति से यह मिठाई लाने की डिमांड कर दी, जिसे पूरा करने के लिए सिंधिया खुद दुकान पर पहुंचे.
पत्नी की फरमाइश पूरा करने के लिए खुद दुकान पर पहुंचे सिंधिया
मिठाई खरीदते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी की फरमाइश को पूरा करने के लिए यहां पहुंचे हैं. दरअसल, उनकी पत्नी जब चुनाव प्रचार के दौरान यहां आई थी, तो उन्होंने इस मिठाई का स्वाद चखा था. लिहाजा, उन्हें पता चला कि जब मैं वहां जा रहा हूं, तो उन्होंने शिवपुरी के कोलारस की मशहूर मिठाई कूमडापाक लाने की डिमांड की थी. लिहाजा, अपनी अर्धांगिनी प्रियदर्शनी राजे की फरमाइश को पूरा करने के लिए कूमडापाक मिठाई खरीदने के लिए यहां आया हूं, क्योंकि मेरी धर्म पत्नी को यह कूमडापाक मिठाई बहुत ज्यादा पसंद है.
वीडियो हुआ वायरल
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का यह अंदाज काफी चर्चा में बना हुआ है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जहां वह एक मिठाई की दुकान पर इस क्षेत्र की मशहूर मिठाई कूमडापाक का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अपनी पत्नी की फरमाइश को पूरा करने का अंदाज काफी चर्चा में बना हुआ है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जहां वह एक मिठाई की दुकान पर इस क्षेत्र की मशहूर मिठाई कूमडापाक का स्वाद लेते और खरीदते नजर आ रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ