Music

BRACKING

Loading...

उद्घाटन मैच में मोहतरा ने कनई को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया

फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि

(छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ)

बिर्रा- बम्हनीडीह विकासखण्ड अंर्तगत हसदेव नदी तट पर स्थित माँ सतीदाई की पावनधरा ग्राम सिलादेही में यंग स्टार क्रिकेट द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुभारंभ मुख्य अतिथि होरी लाल कलार मंडल अध्यक्ष बम्हनीडीह,बावाराम जायसवाल (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह), कमलेश कुमार कश्यप (युवा नेता सेमरिया), मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,तारेश्वर जायसवाल (उपसरपंच), हेमंत जायसवाल, एकांश पटेल,संजू साहू (पत्रकार) की उपस्थिति में पूजा अर्चना व फीता काट कर शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि होरी लाल कलार (मंडल अध्यक्ष बम्हनीडीह) का स्वागत करते संजू साहू 

प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच महामुकाबला होगा। जिसमें उद्घाटन मैच में मोहतरा और कनई के बीच हुआ।टांस जीतकर मोहतरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाए 71 रन के लक्ष्य को कनई ने पार नहीं कर पाया इस तरह मोहतरा ने उद्घाटन मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतिदिन तीन मुकाबले होंगे। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार विजेता को 50001हजार रूपए व ट्राफी (समिति द्वारा),द्वितीय पुरस्कार 25001रू व ट्राफी (सरपंच रामधन सारथी उपसरपंच तारेश्वर जायसवाल) द्वारा प्रदान किया जाएगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ के दौरान अतिथि परिचय 

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द.सिरीज़ 2501रू व ट्राफी संतोष आदित्य द्वारा प्रदान किया जाएगा। मैन ऑफ द मैच फाइनल बैंट-बॉल व ट्राफी भूपेंद्र साहू, अनुराग कैवर्त साथ ही हैट्रिक विकेट, हैट्रिक चौका, हैट्रिक छक्का, अर्धशतक पुरस्कार 201-201रूपए दिया जाएगा। आयोजन को लेकर संरक्षक होरीलाल कलार, अध्यक्ष सरपंच रामधन सारथी, तारेश्वर जायसवाल (उपसरपंच), सचिव भूपेंद्र साहू, सहसचिव संजू साहू,रवि, दुर्गेश, अतुल तिवारी, रामकुमार कटकवार,दरश, धर्मेंद्र, मुकेश तुरकाने सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ