कलेक्टर को दे चुके है कई बार आवेदन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं
शिवपुरी जिले में स्कूल संचालक शिवकुमार गौतम और रूपाली गौतम फर्स्ट क्राई स्कूल संचालकों ने शिवपुरी जिले के कोरोना काल के समाजसेवी रानू रघुवंशी की 4 साल की मासूम बिटिया श्रेष्ठी रघुवंशी को फर्स्ट क्राई स्कूल से बिना किसी कारण के टर्मिनेट करने का जो कुकृत्य किया है। उसके संदर्भ में श्रीमंत सिंधिया तीन दिवसीय गुना अशोकनगर शिवपुरी दौरे पर आए इसी दौरान कल आक्रोशित होकर अशोकनगर मै रघुवंशी समाज के लोगों ने श्रेष्ठी बिटिया को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को ज्ञापन दिया और और मदद करने की गुहार लगाई है साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्राई स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अशोकनगर में श्रीमंत सिंधिया के समक्ष ज्ञापन दिया है इसके साथ ही रघुवंशी समाज ने बताया कि फर्स्ट अगर स्कूल संचालकों पर प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई तो जनता भोपाल से लेकर शिवपुरी तक उग्र आंदोलन करेगी ।
0 टिप्पणियाँ