विधायक देवेंद्र जैन और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए थे कड़े निर्देश
शिवपुरी शहर के ग्वालियर वायपास पर रविवार की शाम 5 बजे बाइक पर अपने चाचा के साथ सवार होकर जा रही एक नाबालिक छात्रा के साथ बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने अश्लील कमेन्ट कर दिए थे। जब नाबालिग छात्रा के चाचा ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार चारों बदमाशों ने बाइक को रोककर छात्रा के चाचा के साथ लात-घूंसों और बेल्टों से मारपीट कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जुलूस निकालते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। यहां तीनों को जेल भेज दिया गया। न्यायालय जाने के दौरान तीनों आरोपी लंगड़ा कर चल रहे थे। कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर त्वरित रूप से की।
उल्लेखनीय हैं कि 9 फरवरी को ग्वालियर बायपास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बालिका के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की। जब पीड़िता के चाचा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट कर दी। इस घटना की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में अपराध क्रमांक 89/25 के तहत धारा 75, 78, 296, 115 (2), 3 (5) बीएनएस एवं 11 (i), 11 (iv)/12 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गिरफ्तारी की कार्रवाई -
एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, साथ ही मुखबिर तंत्र की मदद ली गई। 10 फरवरी को पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शक्तिपुरम खुड़ा इलाके में मौजूद हैं। जब टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां भी लोगों से गाली-गलौच कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जनता ने उठाई थी जुलुस निकालने की मांग -
चाचा-भतीजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। वहीँ शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन इस मामले में एसपी से बात की थी। भाजपा पार्षद विजय शर्मा ने बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाले जाने पर पुलिस का स्वागत करने और 1100 रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी मनचलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की बात कही थी। इस क्रम में आज पुलिस ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकाल दिया।
1. तोहित खान पुत्र राजू खान (19) निवासी इंदिरा कॉलोनी
2. इरफान उर्फ फैजान खान पुत्र सिराज खान (19) निवासी इंदिरा कॉलोनी
3. राजा शाक्य पुत्र बल्लू शाक्य (19) निवासी कमलागंज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 10, 11, 12/25 धारा 170 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय शिवपुरी में पेश किया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, टीआई रत्नेश यादव (थाना देहात), टीआई नवीन यादव (थाना फिजिकल) के साथ प्रआर. 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 562 जानकीलाल, प्रआर. 790 देवेंद्र पाराशर, प्रआर. 54 योगेश राठौड़, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोला राजावत, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 528 महेंद्र सिंह तोमर और आर. 161 सोमवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ