Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सिंधिया जी की जनसुनवाई में हंगामा करने वाले पत्रकार सहित पांच लोगों पर फिर FIR

शिवगढ़ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई के दौरान हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। पिछोर थाना पुलिस ने यूट्यूबर शिवम पांडे और सेवानिवृत्त वन कर्मी ओम चौधरी समेत पांच लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

घटना 8 फरवरी की है, जब जनसुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने आवेदन फेंक दिए थे। नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र मालवीय की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में दो लोगों के नाम सामने आए हैं, जबकि तीन अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। इससे पहले इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पटवारी और दो बाबुओं को निलंबित किया जा चुका है।

यूट्यूबर शिवम पांडे ने इस कार्रवाई को प्रशासन की साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि वह जनता की आवाज को जनप्रतिनिधि तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। शिवम पांडे के अनुसार, जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदनों में से केवल 100-150 आवेदनों पर ही सुनवाई की गई और बाकी को नजरअंदाज कर दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम पूरी तरह से योजनाबद्ध था, जिसमें चुनिंदा लोगों को ही टोकन दिए गए और बाकी आवेदकों की उपेक्षा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ