Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : अंगूठे का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाली गिरोह का पर्दा फाश

शिवपुरी जिले के खनियाधाना में ग्लू गन से नकली अंगूठा बनाकर लाखों की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार हुआ है। गिरोह में शामिल एक महिला और तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पिछले तीन सालों में आरोपियों ने 200-250 लोगों से करीब 20 लाख रुपए की ठगी की।

आरोपी मजदूरों को केवाईसी अपडेट करने के बहाने उनके अंगूठों पर चिपचिपा पदार्थ लगाकर नकली थंब प्रिंट तैयार करते थे। फिर एईपीएस (AEPS) के जरिए पीड़ितों के खातों से पैसे निकाल लेते थे। गिरोह ने ठगी के पैसों से खनियाधाना के राजापुर चौराहा पर 5 लाख रुपए का एक प्लॉट खरीदा और उस पर आठ दुकानें भी बनवा लीं।

केवाईसी के नाम पर अंगूठे का स्कैन किया मामले का खुलासा तब हुआ जब बल्लो बाई नाम की एक आदिवासी महिला ने 11 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चार-पांच महीने पहले मजदूरी के लिए सिमलार गई थीं, जहां आरोपी भूपेन्द्र लोधी ने केवाईसी के नाम पर उनके अंगूठे का स्कैन किया। बाद में, जब बल्लो बाई अपने खाते से पैसे निकालने गईं, तो पता चला कि 5, 7 और 9 अक्टूबर 2024 को उनके खाते से 30,000 रुपए निकाले जा चुके हैं।

दो दोस्तों और साली के साथ मिलकर बनाया गिरोह

पुलिस 11 फरवरी को मुख्य आरोपी भूपेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भूपेन्द्र लोधी ने कबूल किया कि उसके पास खुद का कियोस्क बैंक है। उसने अपने तो दोस्त धर्मवीर यादव और महावीर यादव से मिलकर गिरोहट बनाया था जिसमें अपनी साली करीना को भी शामिल किया था झंकृत मुताबिक गिरोह ने दो सौ ढाई सौ लोगों को 20 लाख रुपए से क्लोन बनाकर ठग चके है ।

161 नकली थंब क्लोन-थंब स्कैनर बरामद भूपेन्द्र लोधी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नकली थंब क्लोन को अलग-अलग पन्नियों में रखा था, जिसमें संबंधित व्यक्ति का नाम, आधार नंबर और बैंक का नाम भी लिखा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 161 नकली थंब क्लोन (ग्लू से बनाए गए), वीवो कंपनी का मोबाइल, ग्लू गन और 5 ग्लू स्टिक, एक ओटीजी और थंब स्कैनर के साथ-साथ 30 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ