Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : युवक के साथ बीच सड़कर पर मारपीट मामले में एक युवक गिरफ्तार

 

शिवपुरी में युवक से मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें चार युवक एक व्यक्ति को लोहे की पत्ती लगे डंडों से बेरहमी से पीटते देखे जा सकते हैं।


शहर के नक्षत्र गार्डन के सामने एक चाय की स्टाल पर रविवार शाम यह विवाद हुआ।

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार हैं। यह पूरा विवाद पति-पत्नी पर कमेंट करने के कारण भड़का था।

फरियादी अर्पित धाकड़ (32), निवासी नमो नगर ने बताया था कि वह अपने दोस्तों आयुष शर्मा और दीप धाकड़ के साथ मुकेश की चाय स्टाल पर चाय पीने गया था। तभी चार अज्ञात लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लोहे की पत्ती लगे डंडों से हमला कर दिया।

मारपीट में अर्पित को सिर, हाथ, पैर और कूल्हे में गंभीर चोटें आईं। उसे बचाने आए आयुष शर्मा को भी पीटा। दीप धाकड़ और आशीष धाकड़ ने बीच-बचाव किया।

इस घटना में एक नया मोड़ तब आया जब पकड़े गए आरोपी अंकित पुत्र आनंद वाल्मीक से पूछताछ में समाने आया कि विवाद की मेन वजह छेड़ छाड़ का सामने आना बताया जा रहा है परन्तु प्रशासन ने इस की कोई पुष्टी नहीं की है।


हालांकि इस मामले से जुड़ी घटना की महिला भी जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में शिकायत करती भी दिखी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ