शिवपुरी । शिवम् सेठ स्टेट मैरिज हाउस फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार रात साढ़े 9 बजे मैरिज हाउस के एक कमरे में 50 वर्षीय रामहेत कुशवाह का शव मिला। रामहेत पिछले 25 वर्षों से इसी मैरिज हाउस में काम कर रहे थे।
सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे को सील कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
0 टिप्पणियाँ