Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : भू माफियाओं ने मंदिर की जमीन पर किया कब्जा भक्तों ने की कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी शहर के समीप ग्राम बछौरा स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने का मामला फिर सामने आया है। मंदिर के भक्तगणों व मुख्य पुजारी रिंकू महाराज ने इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुजारी रिंकू महाराज का कहना है कि मंदिर के पास स्थित सर्वे नंबर 435 (पुराना सर्वे नंबर 414/11 एवं 414/12) की भूमि शासकीय है, जिसे भूमाफियाओं द्वारा साठगांठ कर निजी घोषित कर कब्जा किया जा रहा है। यह भूमि वर्षों से मंदिर के भंडारे, भागवत, मेला और धार्मिक आयोजनों के लिए उपयोग में लाई जाती रही है।

रिंकू महाराज ने बताया कि पूर्व में इस भूमि की जांच के लिए 5 मई 2025 को कलेक्टर ने एसडीएम को आदेश दिए थे, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी बीच अवैध कब्जाधारियों ने मंदिर के सामने से जेसीबी मशीन की मदद से पेवर ब्लॉक उखाड़ दिए और जमीन को समतल करना शुरू कर दिया।

पुजारी ने यह भी आरोप लगाया कि 19 मई को संजय चतुर्वेदी एवं राकेश नामक व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। भूमाफियाओं ने जेसीबी से श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के बाहर लगी पेबर ब्लॉक उखाड़ दी। जबकि यह जमीन सरकारी हैं। इससे मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं में भारी रोष है।

मंदिर समिति ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल भूमि की स्थिति स्पष्ट कराई जाए, शासकीय भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ