जगतपुर इलाके की घटना, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में एक मजदूर के साथ पैसे छीनने की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाश ने मजदूरी के 8 हजार रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना मंगलवार शाम की है, जब जगतपुर निवासी मजदूर राजू सोनी को सीमेंट की रखवाली के एवज में 8 हजार रुपए मजदूरी के मिले थे। वह सड़क किनारे खड़े होकर रुपए गिन रहा था, तभी एक युवक पास आया और बोला कि "यहां नहीं, साइड में जाकर गिनो, वरना कोई पैसे छीनकर भाग जाएगा।" इतने में ही युवक ने झपट्टा मारा और राजू के हाथ से रुपए छीनकर भाग निकला।
पैसे लेकर भागता बदमाश सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है। पीड़ित मजदूर ने तत्काल कोलारस थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ