Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी जिले में परचूने की दुकान पर खुल्ला अवैध शराब की बिक्री

 


शिवपुरी के सिरसौद थाने अंतर्गत आने वाले गुंगरीपुरा में ठेकेदार द्वारा परचून की दुकान पर किस तरह खुले आम बिकबाई जा रही है अवैध तरीके से शराब और बियर।।

वीडियो में आप देख सकते है, कितनी सारी बियर की कैन रखी हुई है जिन्हें वह दुकानदार फ्रिज में रख रहा है।।

अब दुकानदार के मुंह जुबानी सुनिए पूरी कहानी कैसे होती है गांव गांव अवैध तरीके से सप्लाई, 

दुकानदार का कहना है अगर आपको किसी भी एरिया में शराब या वियर बेचना है तो ठेकेदार को  बीस हजार रुपए सिक्योरिटी के रूप में जमा करने पड़ते है जिसके बाद ठेकेदार आपको आपने कर्मचारियों द्बारा वही गांव की दुकान पर शराब या वियर की पेटी अपनी कार द्वारा उपलब्ध करा देगा


जब हमने दुकानदार से पुलिस के बारे में पूछा कि पुलिस आप लोगों को पकड़ती नहीं है क्या?

तो दुकानदार का कहना था पुलिस हमें परेशान क्यों करेगी हमने तो 20हजार रुपए सिक्योरिटी जमा कर रखी है, पुलिस क्यों परेशान करेगी, हम तो खुल्ला बेच रहे ,पुलिस आ जाती है तो पुलिस के सामने बेचते है ।।

जब जब दुकानदार से हमने पूछा कि आपको यह सब कौन लोग देने आते  है, तो उसने "प्रीतम राय" नाम के व्यक्ति का नाम बताया जो कि पोहरी क्षेत्र के चार गांवों में 20 हजार रुपए सिक्योरिटी जमा करके शराब और बियर बिकवा रहा है 

 ये चार गांवों में बिकवा रहे है प्रीतम राय अवैध शराब और बियर, सिरसौद,बैराड़,पोहरी भटनावर।।

दुकानदार इतने कॉन्फिडेंसट के साथ बोल रहा है , जैसे मानो आबकारी विभाग तो बना ही नहीं है।।

अब देखते है इन गांवों की दुकान पर पुलिस और आबकारी विभाग क्या कार्यवाही करता है।

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ