शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना देख रही एक बुजुर्ग महिला का भरोसा उस वक्त टूट गया, जब अज्ञात साइबर ठगों ने उसकी पहली किस्त के पैसे ही निकाल लिए। पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया मीरा वंशकार पत्नी किशोर वंशकार (उम्र 68 वर्ष), निवासी ग्राम हिम्मतपुर सीतापाठा, थाना खनियाधाना ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि प्राप्त हुई थी। 4 अप्रैल 2025 को वह बैंक में पैसे निकालने गईं, लेकिन बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके खाते में कोई राशि नहीं है। संदेह होने पर जब उन्होंने स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि दिनांक 1 मार्च 2025 को आई राशि को अज्ञात लोगों ने टुकड़ों में दिनांक 25, 27 व 28 मार्च को निकाल लिया।
पीड़िता ने बताया कि उनके पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह अपनी जेब से मकान निर्माण शुरू करा सकें। यदि समय पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो अगली किस्त भी नहीं मिलेगी और उनका पक्के मकान का सपना अधूरा रह जाएगा।
पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत एसपी अमन सिंह राठौड़ से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ