Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : खरीफ सीजन में किसानों को खाद की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित, जिले में 28,826 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध

 


खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान जिले के कृषकों को उर्वरकों की पर्याप्त एवं सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में कुल 28,826 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है। इसमें 5895 मै.टन यूरिया, 1455 मै.टन डीएपी, 4785 मै.टन एनपीके, 16,278 मै.टन एसएसपी एवं 413 मै.टन एमओपी शामिल हैं।

जिले में 1 अप्रैल 2025 से अब तक कुल 44,023 मै.टन खाद का वितरण किया जा चुका है, जिसमें यूरिया 15,616 मै.टन, डीएपी 10,275 मै.टन, एनपीके 6,616 मै.टन, एसएसपी 11,185 मै.टन तथा एमओपी 331 मै.टन शामिल है।

खाद भंडारण की स्थिति में सहकारी संस्थाओं के पास वर्तमान में 2025 मै.टन यूरिया, 771 मै.टन डीएपी, 598 मै.टन एनपीके, तथा 1326 मै.टन एसएसपी उपलब्ध है। वहीं निजी विक्रेताओं के पास 3870 मै.टन यूरिया, 684 मै.टन डीएपी, 4187 मै.टन एनपीके, एवं 14,952 मै.टन एसएसपी का भंडार है।

किसान भाई खाद प्राप्त करने हेतु जिला मुख्यालय न आकर अपने संबंधित तहसील क्षेत्र, निकटतम सहकारी समिति या निजी विक्रय केंद्रों से ही खाद प्राप्त करें। जिले में सभी प्रकार की खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, कृषक आवश्यकता अनुसार खाद का उठाव कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ