Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : आदर्श नल जल योजना के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण



 जल जीवन मिशन जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिवपुरी जिले के लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के सहयोग तथा यूनिसेफ और जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान के द्वारा आदर्श नल जल योजना बनाए जाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले की 4 नल जल योजनाओं को चयनित किया गया है।

इसी क्रम में गतदिवस होटल मातोश्री में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में वॉश ऑफिसर नरेंद्र सिंह यूनिसेफ मध्यप्रदेश तथा कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल, जिला समन्वयक बाइस राम धाकड़, जिला जल जांच प्रयोगशाला की अधिकारी रंजना शर्मा, जिला फैसिलिटेटर धर्मेंद्र सोनी उपस्थित रहे। उक्‍त प्रशिक्षण 4 ग्रामों कोटा, हातोद, गंगौर, भड़ा बावड़ी के सरपंच, सचिव, नल जल मित्र एवं व्हीडब्ल्यूएससी के सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रतिभागियों ने लिया।

राज्य स्तरीय सलाहकार यूनिसेफ भोपाल के प्रशिक्षक रविंद्र पारे ने जल गुणवत्ता एवं समुदाय संचालित आदर्श नल जल योजना के लिए समर्थंकरी माहौल बनाना और पंचायत की जिम्मेदारी संवेदनशीलता तथा नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण दिया। जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी भोपाल से पधारे विवेक भट्ट नोडल ऑफिसर वाल्मी ने प्रशिक्षण में सामुदायिक भागीदारी विषय के अंतर्गत जल स्रोत का शुद्धिकरण और सुरक्षा नल से शुद्ध जल की महत्व को बताया। सुश्री मोनिका मेम यूनिसेफ भोपाल ने महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से कैसे महिलाओं को सशक्त करते हुए ग्राम स्तरीय नल जल योजनाओ में उनकी भागीदारी की जा सकती है, इस पर प्रस्तुतीकरण दिया।

जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान के सहायक श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हमें कार्यशीलता के लिए ग्राम पंचायत में संचालित नल जल योजना के बोरवेल्स, वेल्स और ओवरहेड टेंस का समुदाय द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए, पंपू बिजली के पैनलों, ट्रांसफॉर्मर और विद्युत आपूर्ति डिसइन्फेक्शन डोजिंग उपकरण की भी समय-समय पर जांच करना चाहिए।

कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि नल जल योजनाओं के संचालन एवं संधारण के लिए पंचायत को ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों का सहयोग करना चाहिए, जिससे जलकर संग्रहण में आसानी हो और परियोजना का विधिवत रूप से संचालन हो सके जिससे जल जीवन मिशन के उद्देश्य को सार्थक किया जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ