कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार आज करैरा विकासखण्ड के उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य एवं उप संचालक कृषि पान सिंह करोरिया द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान मैसर्स गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिष्ठान पर ऑनलाईन पॉस मशीन में दर्ज उर्वरक की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें अंतर पाया गया। साथ ही उर्वरक वितरण से संबंधित रजिस्टर भी संधारित नहीं किया गया था। इसी प्रकार मैसर्स अग्रवाल इंटरप्राइजेज के यहां भी स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर अनुपलब्ध पाए गए।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि अधिकांश उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पॉस मशीन से विक्रय की पर्ची किसानों को प्रदान नहीं की जा रही है। इसके अतिरिक्त उर्वरक भंडारण एवं वितरण से संबंधित अभिलेखों का भी समुचित रख-रखाव नहीं किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विक्रेताओं को आवश्यक दस्तावेजों का संधारण सुनिश्चित करने तथा विक्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण कार्य सतत रूप से जारी रहेगा तथा गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ