Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : करेरा मै भैंस बांधने के विवाद में बुजुर्ग की हत्याः खेत पर काम कर रहे किसान पर फावड़े से हमला : परिजनों ने थाना घेरा

शिवपुरी जिले के टोरिया खुर्द गांव में शनिवार सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग नत्थुराम पाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद खेत में भैंस बांधने को लेकर हुआ था। परिजन सुबह 9 बजे शव को लेकर करैरा थाने पहुंचे और हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम तो करा दिया, लेकिन दोपहर 2 बजे तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया। इससे नाराज होकर परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया।

भैंस बांधने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया

मृतक के भतीजे बलवीर पाल ने बताया कि शनिवार सुबह नत्थुराम अपने बेटों और भतीजों के साथ खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान गांव का ही सुगर सिंह पाल अपनी भैंसों को उनके खेत में बांधने लगा। नत्थुराम और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

सिर पर फावड़े से वार किया, मौके पर ही मौत

बलवीर ने बताया कि सुगर सिंह के साथ गोविंदी, तख्त सिंह, गनेशा, श्रीपत, ऊधम, कृष्ण और हाकिम समेत कई लोग लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़े लेकर आ गए और उन्होंने हमला कर दिया। नत्थुराम के सिर पर फावड़े से वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर बढ़ाई जाएगी हत्या की धाराएं

इस मामले में करैरा टीआई विनोद छावई ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के असली कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर देर शाम तक हत्या की धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ