Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सीएम हेल्प लाइन निराकरण न करने वाली पोहरी की एएनएम पर हुई कार्यवाही

 बदले गए कार्य स्थान, सीएमएचओ शिवपुरी ने जारी किए आदेश

।। शिवपुरी 26 जुलाई 2025।। मध्य प्रदेश शासन की जन समस्या समाधान हेतु प्राथमिकता वाले सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों के निराकण में रूची न लेने पर पोहरी विकासखंड की 6 एएनएम पर सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा कार्यवाही की गई है। उन्हें वर्तमान पदस्थापना स्थलों से हटाकर नए स्थानां पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उनके द्वारा 23 जुलाई 2025 को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने पाया कि 07 प्रकरण संविदा एएनएम श्रीमती चन्द्रवती बाथम, 12 प्रकरण एएनएम श्रीमती शशिवाला गुप्ता, 12 प्रकरण संविदा एएनएम सुश्री नौशीन खान, 12 प्रकरण एएनएम श्रीमती गिरिराज सोनी, 9 प्रकरण एएनएम श्रीमती कृष्णा गोयल तथा एएनएम श्रीमती मोनिका जाटव सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों के निराकरण में रूचि नही ले रही है। इन सभी की सीएम हेल्प लाईन के प्रकरण लंबित हैं। जबकि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से लेकर मुख्य सचिव म.प्र.शासन तक बारम्बार सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ऋषीश्वर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर आयोजित की जा रही विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक, सेक्टर  बैठक एवं जिला स्तरीय बैठकों और समीक्षाओं  के दौरान एएनएम को सीएम हेल्प लाईन प्रकरण पहली प्राथमिकता के साथ निराकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उसके बाद भी उक्त एएनएम की कार्य स्थिति संतुष्टि पूर्ण न होने से उन्हें वर्तमान पदस्थापना से हटाकर दूसरे स्थानों पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके तहत संविदा एएनएम श्रीमती चन्द्रवती बाथम विख पोहरी को उप स्वास्थ्य केन्द्र झिरी, एएनएम श्रीमती शशिवाला गुप्ता को उप स्वास्थ्य केन्द्र बैराड से उप स्वास्थ्य केन्द्र महलोनी पोहरी, संविदा एएनएम श्रीमती नौशीन खान विख पोहरी को उप स्वास्थ्य केन्द्र गुलथनी, एएनएम श्रीमती गिरिराज सोनी उप स्वास्थ्य केन्द्र झिरी पोहरी से उप स्वास्थ्य केन्द्र राठखेडा पोहरी, एएनएम श्रीमती कृष्णा गोयल को विख पोहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र भैसरावन पोहरी, एएनएम श्रीमती मोनिका जाटव को विख पोहरी से उप स्वास्थ्य केन्द्र भैसरावन कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ