।। शिवपुरी 26 जुलाई 2025।। सीबीएमओ के पद पदस्थ रहने के उपरांत भी अपने घरों पर फीस लेकर रोगियों का परीक्षण कर रहे 4 अधिकारियों को सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा प्रायवेट प्रक्टिस न करने निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग दो बर्ष पूर्व चिकित्सकों को पदन्नोति प्रदान कर सीबीएमओ बनाया था। जिससे विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रशासकीय एवं वित्तीय कार्य सुगम हो सकें। शिवपुरी जिले में पदोन्नती प्राप्त 4 सीबीएमओ डॉ. सुनील खंडोलिया, डॉ. रोहित भदकारिया, डॉ एलडी शर्मा एवं डॉ प्रदीप शर्मा द्वारा रोगियों से फीस लेकर अपने निज निवास पर उपचार प्रदान करने की सूचना पर सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा कार्यालयीन पत्र क्र.स्था.विज्ञप्त/2005/9469 दिनांक 24 जुलाई 2025 जारी कर सभी चिकित्सकों को प्रायवेट प्रक्टिस न करने के निर्देश दिए है साथ ही यह ताकीत भी किया है कि यदि प्रायवेट प्रक्टिस करते हुए पाए जाते हैं तो होने वाली कार्यवाही के लिए स्वंय जिम्मेदार होंगे। उक्त चिकित्सक शासकीय संस्थान में निःशुल्क रोगियों का परीक्षण एवं उपचार कर सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ