Music

BRACKING

Loading...

सेमरिया के छात्रों को किया गया शैक्षिक सामग्री वितरण

शैक्षिक सामग्री पेन,कॉपी वितरण करते हुए 

बिर्रा सेमरिया -नए सत्र की पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है लेकिन अभी भी कई छात्र-छात्राओं के पास शैक्षिक सामग्री पेन,कॉपी उपलब्ध नहीं है इसलिए उनको पढ़ने लिखने में दिक्कतें आ रही है इसकी वजह यह है कि कुछ पालक ऐसे हैं जिनको अपने पारिवारिक स्थितियों की वजह से अपने बच्चों के शैक्षिक सामग्रियों को पूरी करने व उनको आगे शैक्षिक सामग्री के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे उन छात्रों के पढ़ाई लिखाई व आगे बढ़ाने में दिक्कत उत्पन्न होती है इसको देखते हुए छात्रों की शिक्षा को निर्वाबध आगे बढ़ाने प्रभारी पाठक उमेश कुमार दुबे,एकादशियां मांझी व स्कूल के शिक्षकों ने उनके मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

    प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने प्राथमिक माध्यमिक शाला सेमरिया विकासखंड बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा छग के शिक्षकों से चर्चा कर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की जानकारी लेकर उनके लिए शैक्षिक आवश्यक सामग्री पेन कापी कक्षा पहली से तीन,कक्षा दूसरी से 6,कक्षा तीसरी से दो,कक्षा चौथी से 6,कक्षा पांचवी से 6, कक्षा छठवीं से चार,कक्षा सातवीं से एक व कक्षा आठवीं से चार छात्र छात्राओं को वितरित किए। 

        इस दौरान प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे, एकादशियां मांझी शिक्षक पीतांबर प्रसाद कश्यप,टीकाराम गोपालन, कैलाश खूंटे,अनुपमा जांगड़े कौशल यादव,अशोक जांगड़े आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ