Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कोलारस में सड़क हादसों में 7 गायों की मौत, जिले में नहीं थम रहा मवेशियों का सड़क पर मरना और जिम्मेदार मौन


शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में मवेशियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में सात गायों की मौत हो गई। इससे पहले भी जिले में दो दर्जन से अधिक गायों की सड़क पर मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच-46 कोलारस बायपास पर अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से 5 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, देहर रोड पावर हाउस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 गायों की मौत हुई है।


गौरतलब है कि रविवार को बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में गाय बचाने के प्रयास में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस तरह की कई घटनाएं जिले में सामने आ चुकी हैं, जिनमें मवेशियों को बचाने के प्रयास में भी हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ