Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : भौंती में प्रोविजन संचालक पर लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे से हमला, एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित

शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में दुकान पर बैठे एक प्रोविजन संचालक पर कुछ बदमाशों ने लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे से हमला कर दिया। घटना 29 जुलाई की रात लगभग 9:56 बजे की है, जब पीड़ित अपनी दुकान पर मौजूद था। घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। हमले के बाद अब तक पुलिस द्वारा FIR दर्ज न किए जाने से परेशान होकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, भौंती बस स्टैंड के पास रहने वाला राजा उर्फ ऋषभ गुप्ता, मण्डी ग्राउंड मनपुरा रोड स्थित अपनी दुकान "राजा प्रोविजन" पर रोजाना की तरह काम कर रहा था। उसी दौरान प्रमोद शर्मा निवासी गढ़ी मोहल्ला, कार्तिक शर्मा निवासी आजाद मोहल्ला, दीपक शर्मा निवासी पिछोर सहित तीन अन्य अज्ञात हमलावरों ने लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टा लेकर दुकान पर हमला कर दिया।

राजा गुप्ता ने हमले से बचने के लिए शटर बंद कर लिया और लाठी के वार अपने हाथों पर झेलते हुए किसी तरह खुद को बचाया। हमलावरों ने शटर पर लाठियों व कुल्हाड़ियों से वार किए और कट्टे से फायर भी किए। गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर मौके पर देर तक मौजूद रहे।

पीड़ित ने किसी तरह घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद परिजनों ने भौंती थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक न तो FIR दर्ज की गई है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस सिर्फ जांच की बात कहकर टालमटोल कर रही है।

पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर जबरन लेने का प्रयास किया। हालांकि, राजा गुप्ता ने सबूत सुरक्षित करने के बाद देने की बात कही और डीवीआर नहीं सौंपी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं कि यदि FIR कराई तो जान से खत्म कर देंगे। कार्तिक शर्मा पर पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पीड़ित इतना भयभीत है कि वह दुकान भी नहीं खोल पा रहा।

राजा गुप्ता ने एसपी शिवपुरी से गुहार लगाई है कि हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में तत्काल FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके।

पीड़ित का कहना है कि यदि उसके साथ भविष्य में कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसके लिए यही आरोपी जिम्मेदार होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ