-स्वास्थ्य विभाग के 9 चिकित्सकीय दलों ने किया अपदा ग्रस्त ग्रामीणों का उपचार
।। शिवपुरी 1 अगस्त 2025।। जिले में अति वृष्टि से प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग के नौ चिकित्सकीय दलों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर छः सौ सात रोगियों का उपचार किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अति वृष्टि से प्रभावित हुए ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए गए। जिस पर जिले के 07 विकासखंडों के 21 ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसके लिए नौ चिकित्सकीय दलों का गठन किया गया। दलों को आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों के साथ आवश्यक औषधी से सुज्जित किया गया।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि विकासखंड बदरवास के ग्राम टपरियन एवं गीत खेडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 59 रोगी सर्दी, जुकाम व वुखार से पीडित मिले। इसी प्रकार करैरा विकासखंड के ग्राम नारई एवं सिरसौद में स्वास्थ्य शिविर में 45 रोगी उपचारित किए गए। कोलारस विकासखंड के बाढ प्रभावित पचावली एवं अनंतपुर में आज पुनः स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 150 रोगियों को उपचारित किया गया। नरबर विकासखंड के ग्राम शेरगढ, सगोली, सूडा, काशीपुर, जैतपुर में 178 रोगियों का उपचार हुआ। पिछोर विकासखंड के ग्राम केनवाया, कुलीछा में 13 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया। इसी प्रकार पोहरी विकासखंड के हरई और मचाटपरा में 90 रोगी विभिन्न रोगों से ग्रसित मिले जिन्हें चिकित्सकीय दल ने परीक्षण कर दवाएं वितरित की। स्वास्थ्य विभाग के सतनवाडा विकासखंड के ग्राम इमलिया , गंजीपुरा , पाडरखेडा, एरावन, पचपेडिया, पवा व कल्याणपुर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जहां 72 रोगी मिले।
कृप्या वाक्स में लगाएं
हर घर वांटी क्लोरिन की दवा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजन स्वच्छ करने के लिए आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अति वृष्टि वाले ग्रामों में पानी स्वच्छ करने हेतु क्लोरीन की गोली का वितरण किया गया तथा ग्रामीणों से पेयजल उवालकर पीने, शौच के बाद हाथ साबुन से धोने, अपने आसपास साफ सफाई रखने,भरे हुए पानी में कीटनाशक या मच्छर रोधी दवा का छिडकाव करने की सलाह दी गई । जिससे जल जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।
कृप्या बाक्स लगाएं
इन ग्रामों में लगेंगे स्वास्थ्य 2 अगस्त 2025 को स्वास्थ्य शिविर
बदरवास में ग्राम सजाई, रेंजाघाट, दौलतपुर
करैरा में रामपुरा, दांगीपुरा
खनियाधांना में भरसूला, दिलावनी
कोलारस में भडौता, लिलवारा
नरबर में पनघटा, दमदौली
पिछोर में केनवाया, कुलीछा
पोहरी में सिलपरी, मडखेडा
सतनवाडा में बरखेडी, एरावन, पचपेडिया, पवा, कल्याणपुर, झोंपडी
0 टिप्पणियाँ