Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news शिवपुरी शहर से लगे गावों में खुल्ला अबैध शराब का कारोबार


शिवपुरी  जिले  से खबर आ रही है जंहा बताया जा रहा है अबैध  शराब का काम सालो से चल रहा है लेकिन  प्रशासन की कोई कार्यबाही  नहीं है ग्रामीणों  का कहना है की  जब हमने अबैध शराब का विरोध  किया तो शराब  मफियायो द्वारा  डराया धमकाया जाता है इस लिए हम  सालो से चल रहे  अबैध शराब की शिकायत  नहीं  करते  है ! 

शिवपुरी ! मंगल बार को जनसुनबाई में एक आवेदन दिया  गया जिसमे अबैध शराब की शिकायत की गईं लेकिन आज दिनांक तक प्रशासन ने कोई कार्यबाही नहीं की 

हलाकि हमने इस मामले को शिबपुरी आबकारी से जानकरी  लेने  की  कोशिश की तो एक ही जबाब आबकारी अधिकारियो का हमेशा की  तरह दिया  जाता है मामला आप ने संज्ञान  में दिया  है  हम इस को दिखवा लेते है 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसाराव हम आप को बता दें  की गांवों में जाकर शराब की सप्लाई और विक्री करते हैं। यह सुनियोजित अवैध कारोबार है जिस में कई प्रसासनिक अधिकारियो और कर्मचरियो की मिली भगत से होने की संभाबना है 


बीजेपी में सालो से काम कर रहे कई बार बीजेपी में में पद पर भी रहे व्यक्ति  ने जानकारी देते हुऐ बताया कि हमाने आला अधिकारियो के सज्ञान में भी डाला परतु कोई कार्यबाही नहीं की इसीलिया  हमने लिखित  में जनसूनवाई में भी शिकायत  की जिससे  अबैध शराब  का कारोबार बंद हो जाय ! 

इस  अबैध कारोबार से ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति अस्थिर एवं तनावपूर्ण हो रही है। किशोर एवं युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। चोरी, मारपीट, घरेलू हिंसा एवं आपसी विवाद जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। अनेक परिवार आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक संकट का भी सामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों  का कहना  है की कौशल शिवहरे नामक व्यक्ति द्वारा वाहन क्रमांक डच्07 ब्ळ 4535 से निरंतर गांव-गांव भ्रमण कर अवैध शराब की खुलेआम विक्री की जा रही है। यह व्यक्ति लगभग 50 से अधिक ग्रामों में प्रतिदिन शराब सप्लाई करता है, 

सूत्रों के अनुसार, उक्त कौशल शिवहरे ने कुछ व्यक्तियों को कमीशन पर कमीशनदार नियुक्त कर रखा है, जो विभिन्न गांवों में जाकर शराब की सप्लाई और विक्री करते हैं। जिनमें उपरोक्त सूचीबद्ध ग्राम विशेष रूप से शामिल हैं। पिपरसमां, तानपुर, किरौली, लालगढ़, मालाखेड़ी, सुआखेडी, चौकी, कुशियारा, टेंह, करमाज, शंकरपुर, मानपुर, कोड़ावदा, ईटमा आदि है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ