शिवपुरी जिला अस्पताल निरीक्षण
आज माला पहनाई… कल सम्मान के साथ विदाई दूंगा" – गंदगी देख भड़के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
शिवपुरी में बुधवार को प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान वह जिला अस्पताल पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री को जिला अस्पताल में कई खामियां मिलीं। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव को सख्त निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं में और सुधार हो। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि पिछले दौरे के मुकाबले अब व्यवस्था बेहतर है, लेकिन अभी भी खामियां जस की तस बनी हुई हैं।
अस्पताल में खुद साफ किया टॉयलेट -
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जिला अस्पताल की टॉयलेट व्यवस्था देखी तो गंदगी और बदबू से नाराज हो गए। इस पर उन्होंने तुरंत नाराजगी जताई और खुद अपने हाथों से टॉयलेट साफ किया। हाल ही में जिला अस्पताल की चौखट पर आदिवासी महिला की डिलीवरी और इलाज में लापरवाही की शिकायतें सामने आई थीं। साथ ही प्रबंधन द्वारा मीडिया पर रोक लगाने का मामला भी उठा था। इस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि "आईसीयू, पीआईसीयू जैसे स्थानों को छोड़कर मीडिया पर कोई रोक नहीं है।"
लुहारपुरा पुलिया पर गंदगी देख मंत्री का गुस्सा फूटा -
निरीक्षण के बाद मंत्री लुहारपुरा की पुलिया से गुजर रहे थे। यहां कचरे और गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई। बदबू और गंदगी को लेकर आसपास के लोगों ने नगर पालिका की शिकायतें भी मंत्री के सामने रखीं। मौके पर नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा भी मौजूद थे। मंत्री ने पहले फावड़ा उठाकर खुद सफाई करने का संदेश देते हुए अपने हाथों से उन्हें माला पहनाई।
"आज माला पहनाई है, कल विदा कर दूंगा" - मंत्री
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा को माला पहनाकर सख्त लहजे में कहा -
"आज तुम्हें माला पहनाई है, कल सम्मान के साथ विदा कर दूंगा। मेरी बात को गंभीरता से लेना।"
इसके बाद उन्होंने तत्काल सफाई मशीन बुलवाने के निर्देश दिए और मौके से निकल गए।
0 टिप्पणियाँ