शिवपुरी, म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस को 20 अगस्त से एक खेल उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में भी 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासन एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, प्राचार्य पीजी कॉलेज, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं पीटीआई उपस्थित रहे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक क्रिकेट कॉरपोरेट कप, इंटर स्कूल फुटबॉल, जूडो टूर्नामेंट, हॉकी इंटर क्लब टूर्नामेंट, डीएसओ शूटिंग कप, टग ऑफ वार, योगा स्कूल इवेंट, इंटर स्कूल एथलेटिक्स, ट्रेजर हंट, सायकल एक्सपेडिशन, बॉस्केटबॉल तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, मैराथन एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी मौसम एवं उपलब्ध संसाधनों के आधार पर आयोजित होगी।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने बताया कि जिले में युवाओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त खेल परिसर का निर्माण किया गया है, जहां प्रतिदिन खिलाड़ी व आमजन योग, ओपन जिम एवं अन्य गतिविधियों का लाभ ले रहे हैं। जिला खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कमल सिंह बाथम उर्फ शेरा, संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक से मोबाइल नंबर 9425766688 एवं 9165919685 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ