शिवपुरी, शिवपुरी शहर के खिरनी नाका स्थित शासकीय संयुक्त सीनियर कन्या छात्रावास में शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कुल 123 छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग राजकुमार सिंह, अधीक्षिका श्रीमती रजनी आर्य एवं श्रीमती संगीता सोनी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर शक्ति शाली महिला संगठन की प्रशिक्षित टीम द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पोषण एवं स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को सही जानकारी देकर भ्रांतियों को दूर करना एवं उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ तथा आत्मनिर्भर बनाना रहा।
मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसे लेकर झिझक या शर्म की भावना नहीं होना चाहिए। समाज में बदलाव जागरूकता से ही संभव है।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के संयोजक रवि गोयल एवं उनकी टीम ने किया। अंत में सभी 123 छात्राओं को पर्यावरण हितैषी वाला स्वच्छता किट वितरित किया गया। छात्राओं ने किट पाकर संतोष व्यक्त किया एवं संस्था का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ