Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी ग्रामीण तथा शहरी अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की अनंतिम चयन सूची जारी

शिवपुरी, 8 अगस्त 2025 कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शिवपुरी ग्रामीण तथा शिवपुरी शहरी अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के निरीक्षण उपरांत आंगनबाडी केंद्रवार अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। 

जारी शिवपुरी ग्रामीण सूची के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आंगनबाड़ी केंद्र गुरावल सड़क के लिए छाया आदिवासी, भानगढ़ आदिवासी बस्ती के लिए आरती आदिवासी, महुआखेड़ा के लिए हिना खांडे, मोहनगढ़ के लिए निकिता रावत, आमदार कालॉनी के लिए प्रीति आदिवासी, अर्जुनगवांखुर्द के लिए हेमलता गुर्जर, चिटोरीखुर्द के लिए आरती आदिवासी, गंगोरा के लिए प्रीति आदिवासी, खलारा के लिए किरण यादव, सकलपुर के लिए पूनम गुवरिया, टोंका के लिए रिया यादव, अर्जुनगवां खुर्द के लिए सोनम गुर्जर, बेहट के लिए रामदासी यादव, खुटेला के लिए ज्योति आदिवासी का अनंतिम चयन किया गया है। 

जारी शिवपुरी शहरी सूची के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु विवेकानंद पुरम वार्ड 31 के लिए कु. पवित्रा शर्मा, झींगुरा वार्ड 37 के पलक कौशल, ढीमर मौल्लाह वार्ड 30 के लिए लवली शाक्य, जाटव मोहल्ला वार्ड 3 के लिए सरोज जाटव, हरिजन बस्ती वार्ड 5 के लिए पूजा जाटव, सादर बाजार स्कूल परिसर वार्ड 6 के लिए स्नेहा परिहार, खारा कुआ वार्ड 8 के लिए लवली राठौर, अहीर मोहल्ला वार्ड 20 के लिए मुशकान कुशवाह, हरिजन मोहल्ला वार्ड 24 के लिए संजना राठौर, राठौर मोहल्ला वार्ड 34 के लिए टिंकल खन्ना का अनंतिम चयन किया गया है। 

यह अंतिम चयन नहीं है अनंतिम चयन है। उक्त प्रकाशित अनंतिम चयन सूची के विरूद्ध कोई आवेदिका अपनी आपत्ति दर्ज कराना चाहती है तो एम.पी. ऑनलाईन चयन पोर्टल की अपलोड होने के उपरांत 07 दिवस में https://chayan.mponline.gov.in के माध्यम से निर्धारित शुल्क भुगतान कर ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करा सकती है। निर्धारित दिनांक पश्चात आपत्ति स्वीकार योग्य नहीं होगी। अनिमियता पाए जाने पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जिला शिवपुरी पर संपर्क किया जा सकता है 

जिला प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शिवपुरी, 8 अगस्त 2025/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेंद्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को कटमई बस्ती, शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रंजना चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को आदिवासी दिवस के उपलक्ष में नालसा आदिवासियों के संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आदिवासी समुदाय के हित में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा अनुसूचित जनजाति से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया कि इन योजनाओं एवं कानूनी प्रावधानों का उद्देश्य आदिवासी वर्ग के अधिकारों की रक्षा, उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना तथा न्याय तक उनकी आसान पहुँच सुनिश्चित करन है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ