शिवपुरी, 8 अगस्त 2025/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर परियोजना अधिकारी पोहरी का कार्यभार बदले जाने की कार्रवाई की गई है।
एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से चल रही इस भर्ती प्रक्रिया में पोहरी परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया के विरुद्ध फर्जीवाड़ा एवं पैसों की मांग से संबंधित शिकायतें और वीडियो क्लिप प्राप्त हुई थीं। इनकी जांच एसडीएम पोहरी द्वारा की जा रही है।
भर्ती प्रक्रिया एवं जांच को प्रभावित न होने देने के दृष्टिगत, श्रीमती नीलम पटेरिया का वर्तमान दायित्व बदलते हुए उन्हें आगामी आदेश तक कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला शिवपुरी में पदस्थ किया गया है। बाल विकास परियोजना पोहरी का समस्त प्रभार अब अमित यादव, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना शिवपुरी (ग्रामीण) को सौंपा गया है।
0 टिप्पणियाँ