Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा में राम नाम सप्ताह यज्ञ का भूमिपूजन संपन्न

भूमिपूजन कराते पंडित जितेंद्र तिवारी 

(डेढ़ सौ साल से चली आ रही है परम्परा का नया अध्याय 30 अक्टूबर से)

बिर्रा - यज्ञ समिति बिर्रा एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित डेढ़ सौ साल से अधिक समय से चली आ रही परंपरा श्री "राम नाम सप्ताह महायज्ञ" का शुभारंभ राजमहल के पास 30 अक्टूबर से होने जा रहा है। आयोजन का यह 155 वां वर्ष है। जिसका भूमिपूजन आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्य यजमान के रूप में हेमेंद्र रमण सिंह जी सहित यज्ञ समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।प्रसाद वितरण कर आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्र सहित विभिन्न जिम्मेदारी बांटी गई।


इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी होंगे ।वरणीय पंडितों में चित्रभानू पांडेय,भागवत प्रसाद पांडेय, गुलाबचंद तिवारी, नरोत्तम पांडेय, संदीप पाण्डेय,विजय तिवारी, सप्त विप्र बंधुओं द्वारा राम नाम जप किया जाएगा।ज्योति कलश रक्षक ताराचंद वैष्णव होंगे। राम नाम सप्ताह यज्ञ 30 की सुबह मठ मंदिर से राजमहल बिर्रा के युवा राजकुमारों एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा किर्तन भजन कर राम सीता और लक्ष्मण की प्रतीमा को यज्ञस्थल लाया जाएगा तत्पश्चात देव आह्वान वेदी पूजन कर जय जयकारे के साथ किर्तन मंडलियों द्वारा सीताराम सीताराम राधेश्याम राधेश्याम का भजन के साथ शुभारंभ होगा।जिस समय शुरू होगा उसके आठवें दिन जय जयकारे के साथ समापन होता है। इस बीच दूरदराज से किर्तन मंडलियों का आगमन होता है।समीति द्वारा सभी किर्तन मंडलियों को सम्मान स्वरूप नगद राशि से सम्मानित किया जाता है। प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता। 

      आयोजन के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन में श्री लाल रेवती रमण सिंह (लाल बाबा जी),विजय बहादुर सिंह, संरक्षक हेमेंद्र रमण सिंह,चेतन बाबा, सोमू बाबा, मोनू बाबा, छोटू बाबा, मणीलाल कश्यप,श्रवण कुमार कश्यप, एकादशिया साहू,कुलकीत साहू, कुंजीलाल देवांगन, सौंखी लाल पटेल,प्रकाश देवांगन, उमेश कुमार कश्यप, राजकमल कर्ष, सुरेश कर्ष पंचराम कश्यप,लक्ष्मण पटेल,निलांबर सिंह,बिसाहूराम देवांगन,नंदलाल श्रीवास,लक्ष्यनाथ देवांगन, तेरसराम कश्यप,अमरनाथ कश्यप, रोहन लाल कश्यप,राजकुमार थवाईत,लखनलाल देवांगन,रामनारायण थवाईत,सम्मेलाल यादव,एकांश पटेल,रामकुमार देवांगन,नरेंद्र यादव,तिजाऊराम पटेल,फिरत सिंह,रामकुमार धीवर,जागेश्वर प्रसाद कहरा,राजू कश्यप,चमरू साहू,फागूलाल साहू सहित यज्ञ समिति के सदस्य व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं। 6 नवंबर को यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति-सहस्त्रधारा-ब्राह्मण भोजन के साथ संपन्न होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ