Music

BRACKING

Loading...

जसगीत प्रतियोगिता में हरेठीकला ने मारी बाजी

जसगीत पार्टी को पुरस्कृत करते समिति के पदाधिकारी

बिर्रा-मंगलवार को ग्राम देवरानी के अटल चौक में श्री श्री महालक्ष्मी सेवा समिति द्वारा भव्य जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक चंद्रा,आशीष चंद्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूजा चंदराम टंडन (सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी),मोहन लाल पटेल,राजकुमार भैना (सचिव),रवि यादव, एकांश पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि दीपक चंद्रा ने कहा कि जसगीत कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक कलाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही सपंच प्रतिनिधि चंदराम टंडन ने कहा कि प्रथम वर्ष श्री महालक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करने के बाद भी इतना बड़ा आयोजन का होना निश्चित ही समिति वाले धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन कम से कम मेरे कार्यकाल तक होता रहे। जिसे मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे। इसी तरह एकांश पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति के प्रयासों की प्रशंसा की। ऐसे आयोजन न केवल जनमानस को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करते हैं, बल्कि समाज में एकता और श्रद्धा की भावना भी जगाते हैं। 

         फाइनल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001रु.जय बजरंग जसगीत पार्टी हरेठीकला,द्वितीय पुरस्कार 4001रु. जय समलाई दाई जसगीत पार्टी देवरहा,तृतीय पुरस्कार 3001रु.जय मां महामाया जसगीत पार्टी कटौद,चतुर्थ पुरस्कार 2001 रु.जय मां देवी जसगीत पार्टी चिकनीडीह, पंचम पुरस्कार 1501रु. जय मां मड़वारानी जसजीत पार्टी कपिस्दा एवं सांत्वना पुरस्कार में जय मां सरस्वती जसगीत पार्टी सिलादेही,जय मां गायत्री जसगीत पार्टी नेगुरडीह,जय राजा ठाकुरदेव जसगीत पार्टी पोड़ीशंकर को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन परमानंद साहू द्वारा किया गया। 

         इस अवसर पर आचार्य वीरभद्र पांडेय जी, मुख्य यजमान राजकुमार साहू,लोकनाथ साहू,परदेशी साहू,भरत साहू (पूर्व उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवरानी),मोती लाल,परमानंद साहू,फ़ोटूल साहू,अनूप कुमार साहू,प्रहलाद साहू, सुकलाल साहू,हीरा लाल साहू,यशोदा साहू,गोकुल, रूपलाल,लक्ष्मण,अजय साहू,मानसाय साहू,कुमार साहू,ननकी दाऊ सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ