Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : केन्द्रीय विकास आयुक्त श्रीमती अमृत राज ने बैंगलुरू में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का किया अवलोकन



 केन्द्रीय विकास आयुक्त हस्त शिल्प श्रीमती अमृत राज ने हाल ही में बैंगलुरू में मीरास फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष हस्तशिल्प प्रदर्शनी का दौरा किया। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने देश के विभिन्न अंचलो से आए मास्टर शिल्पकारों की कला का अवलोकन किया और उनकी उत्कृष्ट कारीगरी की सराहना की।

प्रदर्शनी के दौरान एक महत्वपूर्ण पड़ाव मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध 'बाग प्रिंट' कला का स्टाल रहा। श्रीमती अमृत राज ने बाग प्रिंट के विश्व विख्यात कलाकार, शिल्प गुरु मोहम्मद युसूफ़ खत्री से मुलाकात की। उन्होंने मो. खत्री द्वारा तैयार किए गए अद्भुत नमूनों को न केवल बारीकी से देखा, बल्कि उनकी कलात्मक निपुणता की प्रशंसा भी की।

हस्तशिल्प के भविष्य पर मंथन

मुलाकात के दौरान, विकास आयुक्त और शिल्प गुरु युसूफ़ खत्री के बीच भारतीय हस्तशिल्प के विकास, कलाकारों के उत्थान और वैश्विक स्तर पर बाग प्रिंट की पहचान को और सुदृढ़ करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। श्रीमती अमृत राज ने हस्तशिल्प क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और शिल्पकारों की समस्याओं को समझते हुए विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्रीमती अमृत राज ने कहा कि शिल्प गुरु मोहम्मद युसूफ़ खत्री जैसे समर्पित कलाकार हमारी सांस्कृतिक विरासत के सच्चे रक्षक हैं।

प्रदर्शनी में शिल्पकार मोहम्मद काज़िम खत्री के डिज़ाइनर उत्पादों का विशेष आकर्षण रहा। उनके अटूट परिश्रम और कलात्मक कौशल का ही परिणाम था कि बाग प्रिंट की कोसा साड़ी, सिल्क साड़ी, सूट और स्टॉल का एक नायाब कलेक्शन दर्शकों के लिए शोकेस किया गया। मीरास फाउंडेशन की संस्थापिका लिसा पिंगले के अथक प्रयासों और मार्गदर्शन में इस प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। बैंगलुरू के फ्रीडम पार्क में आयोजित यह भव्य प्रदर्शनी 21 जनवरी से 25 जनवरी तक चली।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ